जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण की ओर से 23 जनवरी को संमेलन .


मकसूद अली 
यवतमाल : जिला विधी सेवा प्राधिकरण और जिले के सभी  प्रमुख सरकारी कार्यालयो की संयुक्तता से 23 जनवरी 2018 को  भारी (ता. यवतमाल) में दोपहर 12 से शाम  6बजे तक संमेलन का आयोजन किया गया है, इस शिबीर में जिला  विधी सेवा प्राधिकरण के  कार्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी देनेवाले  स्टॉल लगाए जाएगे. साथही जानकारी पुस्तीका, कानुनविषयक किताबे उपलब्ध रहेगी. यवतमाल के  प्रमुख शासकीय कार्यालयो की ओर से चलायी जा रही  विविध योजनांओ की जानकारी देनेवाले  स्टॉल  यहा रहेगे. सरकार की प्रमुख योजना जनसामान्यो तक किस तरह पहुचाए इसकलिए राष्ट्रीय विधी सेवा प्राधिकरण और सर्वोच्च न्यायालय ने  निर्देशित की सुचनाओ केनुसार इस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस समय  अमोलकचंद विधी महाविद्यालय के  विद्यार्थी सात योजनांओ के जानकारी संबंधी पथनाट्य प्रस्तुत करेगे. इस शिबीर अंतर्गत जिल्हाधिकारी कार्यालय, जिल्हा कृषी विभाग, समाजकल्याण विभाग, पशुसंवर्धन विभाग, कामगार कार्यालय, जिल्हा परिषद, जिल्हा कौशल्य विकास विभाग, जिल्हा महिला व बालविकास कार्यालय, आरटीओ कार्यालय  तथा  जिल्हा शल्य‍ चिकित्सक इन सभी  शासकीय कार्यालय के  यहा स्टॉल लगाए जाएगे. अपंग, वृध्द, घरकुल योजना, पशुपालन, बांधकाम कामगार, आधारकार्ड, महसूल कार्यालय मार्फत वितरीत होनेवाले  प्रमाणपत्रो की जानकारी यहा  उपलब्ध होगी. जिले के नागरिक इस संमेलन में शामिल हो ऐसा आह्वान  जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण के  प्रमुख तथा जिल्हा व सत्र न्यायाधिश संदिपकुमार मोरे,सचिव सुरेश एन राजुरकर ने दी है.

SHARE THIS

Author: