- अमरावती के होलीक्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल में चमका ग्राम माना का सितारा
- कु.मुनज्जा को भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना है
शफ़ी खान
कुरुम :- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक तथा उच्च मध्यमिक शिक्षण मंडल अमरावती द्वारा विगत 08 जून 2018 को दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किये गये थे। जिसमे कु.मुनज्जा फ़ारूक़ अहमद खान ने 98.00 % प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करके अपने माता पिता का ही नही पूरे ग्राम माना वासियो का नाम बुलन्दियों के शिखर पर पहुचा दिया।
बता दे कि, मूर्तिज़ापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम माना निवासी एवं स्थानीय अनवार उर्दू हाईस्कूल तथा हबिबिया ज्युनियर कॉलेज के प्रिंसिपल जनाब फ़ारूक़ अहमद खान साहब की बेटी कु.मुनज्जा खान अमरावती के होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। इस बार मार्च में दसवीं कक्षा का इम्तेहान लिया गया था। और परिणाम 8 जून 2018 को धोषित किये गए थे। जिसमे ग्राम माना निवासी तथा प्रिंसिपल फ़ारूक़ खान की बेटी ने कड़ी मेहनत करके दसवीं कक्षा में 98.00 % प्रतिशत मार्क्स लेकर माना के साथ साथ अपने होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल अमरावती का नाम भी रौशन कर दिया।
कु. मुनज्जा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा, शिक्षक तथा खास तौर पर काकानी इंग्लिश स्कूल मूर्तिज़ापुर में बेसिक एजुकेशन लेने के कारण दी है। और भविष्य मे एक डॉक्टर बनकर मुझे गरीबो की सेवा करना है। ऎसी अपनी मन की भावना प्रकट की है