गड्ढो से बढती परेशानी.।कब जागेगा लोक निर्माण विभाग ।आए दिन होते है अपघात।


उबेद चाऊस
उमरी अरब :- मुर्तिजापुर कारंजा मार्ग पर हुए गड्ढे वाहन चालकों के लिए तथा प्रवाशियो के लिए मुसीबत बने हुए हैं।जिसकी ओर लोकनिर्माण विभाग द्वारा अंदेखी की जारही है।
    ज्ञात हो कि मुर्तिजापुर से कारंजा मार्ग पर जामठी फाटा तथा खानापूर फाटे के समीप रोड पर बढे बढे गड्ढे होजाने से आए दिन अपघात होरहे है।कई महिलाएं बाइक पर से भी गिर चुकी हैं लेकिन लोकनिर्माण विभाग की कान पर जू तक नहीं रेंग रही है।कई बार अखबार में खबर प्रकाशित होने पर भी इस ओर ध्यान नहीं किया जाता है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए गड्ढे पाटने की मांग वाहन चालक तथा प्रवाशियो व्दारा कि जा रही है।।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post