नँशनल उर्दू हायस्कूल मुर्तिजापूर मे गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वज रोहन


उबेद चाऊस
मूर्तिज़ापुर :- मुर्तिजापूर  शहर की नँशनल उर्दू हायस्कूल, मुर्तिजापूर मे बढे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस की ७० वी वर्ष गांठ पर तिरंगा फहराया गया।इस अवसर पर मुर्तिजापूर शहर के नगर सेवक तसलीम खान के हाथों ध्वज फहराया गया, इस ध्वज रोहन कार्यक्रम मे माजी नगर अध्यक्ष द्वारका प्रसाद दूबे,नँशनल उर्दू हायस्कूल के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रियाज़ोद्दीन,

सचिव हाजी मोहम्मद सलाउद्दीन प्रमुख उपस्थिति के रूप में उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन मो.याकूब ने किया।इस अवसर पर मान्य वरों के हाथों क्रिडा सप्ताह मे अलग अलग खेलों में विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं को इनाम भी दिया गया  ।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक मो. फहीमोद्दीन, अध्यापक मो. नासिर हुसैन, नियाज़ उल्ला, परवेज़ इकबाल, उबैद चाउस, रेहान खान, मो. ज़हीर, अकील खान, सुभाष जामनिक, आदि ने परिश्रमकिया।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post