उबेद चाऊस
सचिव हाजी मोहम्मद सलाउद्दीन प्रमुख उपस्थिति के रूप में उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन मो.याकूब ने किया।इस अवसर पर मान्य वरों के हाथों क्रिडा सप्ताह मे अलग अलग खेलों में विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं को इनाम भी दिया गया ।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक मो. फहीमोद्दीन, अध्यापक मो. नासिर हुसैन, नियाज़ उल्ला, परवेज़ इकबाल, उबैद चाउस, रेहान खान, मो. ज़हीर, अकील खान, सुभाष जामनिक, आदि ने परिश्रमकिया।