गणतंत्र दिवस पर दारुल उलूम सोनोरी, मे हुआ ध्वज रोहन

अध्यक्षीय भाषण करते मुफ्ती मोहम्मद रोशन शाह कासमी.


  • उबेद चाऊस

सोनोरी :- मुर्तिजापूर तहसील के अंतर्गत आने वाले दारुल उलूम सोनोरी हर साल की तरह इस साल भी  गणतंत्र दिवस की ७० वी वर्ष गांठ पर ध्वज रोहन किया गया यह ध्वज रोहन कार्य क्रम दारूल उलूम वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट सोनोरी तथा इमाम वली उल्ला पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद रोशन शाह कासमीके हाथों संपन्न हुआ ।

अध्यक्ष साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एक दूसरे के प्रति भाईचारे, तथा देश में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मदरसे के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर विविध संस्कृति प्रोग्राम पेश किए।उल्लेखनीय बढे ही उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर हाफिज आसिफ, हाजी मीर साहब, हाजी अ.मन्नान, हाफिज़ सलीम खान, मौलाना अलताफ, नसीर शाह, आदि मदरसे के शिक्ष एवं कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post