![]() |
अध्यक्षीय भाषण करते मुफ्ती मोहम्मद रोशन शाह कासमी. |
- उबेद चाऊस
अध्यक्ष साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एक दूसरे के प्रति भाईचारे, तथा देश में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मदरसे के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर विविध संस्कृति प्रोग्राम पेश किए।उल्लेखनीय बढे ही उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर हाफिज आसिफ, हाजी मीर साहब, हाजी अ.मन्नान, हाफिज़ सलीम खान, मौलाना अलताफ, नसीर शाह, आदि मदरसे के शिक्ष एवं कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।