मदिना उर्दू प्राइमरी स्कूल में गोवर-रूबेला टीकाकरण मोहिम कार्यक्रम सम्पन्न .


मूर्तिज़ापुर :-  मदिना उर्दू प्राइमरी स्कूल में गोवर-रूबेला लसीकरण कार्यक्रम आज दि.08 दिसम्बर को सम्पन्न किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की और से चलाये जा रहे सार्वजनिक आरोग्य विभाग महाराष्ट्र शासन द्वारा सम्पूर्ण महाराष्ट्र प्रदेश को गोवर-रूबेला  जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए 9 महीने से लेकर तो 15 साल तक के बच्चो को गोवर- रूबेला टीकाकरण मुहिम दि.27 नवम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक चलाई जा रही है। इसी मुहिम को मध्य नजर रखते हुवे आज दि.08 दिसम्बर 2018 को मदिना उर्दू प्राइमरी स्कूल में गोवर-रूबेला लसिकरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
            इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद के  मुख्यधापक फराह दीबा मैडम, राज़ीक अली सर, मुख्याध्यापक मदिना उर्दू हायस्कूल, ज्योति मैडम , मुख्यधापक मदीना उर्दू प्राथमिक मूर्तिज़ापुर ज़ाहिरोद्दीन सर डॉ. मुदस्सीर , डॉ. शौकत अली, डॉ. मोहम्मद ,प्रोग्राम का संचालन अज़मत अली सर ने किया .

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post