- सरपंच,उपसरपंच एवं सदस्यों ने किया डॉ.अम्बेडकर को अभिवादन
शफ़ी खान
कुरुम :- मूर्तिज़ापुर तालुका अंतर्गत आनेवाले कुरुम समीप ग्राम पंचायत मधापुरी में आज गुरुवार दि. 6 दिसम्बर 2018 को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का 62 वां महापरिनिर्माण दिवस बड़ी हर्षोउल्हास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में गांववासीओने बड़ी संख्या में उपस्तिति दर्शाई थी।
भारतीय घटने के शिल्पकार,महामानव,विश्वरत्न, बोधिसत्व एवं परमपूज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 62 महापरिनिर्माण दिन निमित्त आज मधापुरी ग्राम पंचायत कार्यालय में सुबाह 9 बजे सरपंच प्रदीप ठाकरे, उपसरपंच रविन्द्र सोलंके, और 9 सदस्य एक साथ जमा होकर सरपंच उपसरपंच के हाथों डॉ बाबासाहब आंबेडकर के प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।और फूलों की माला चढ़ाई गई। इस वक्त मधापुरी गांववासी बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के मैदान में उपस्तित थे।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में गांव तटामुक्ति अध्यक्ष उमेश ठाकरे थे।कार्यक्रम की प्रस्तावना ग्रा.प.सदस्य. दीपक चर्जन ने रखी। और कार्यक्रम का संचालन संजय ठाकरे ने किया।जब कि इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपसरपंच रविन्द्र सोलंके ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.आनंद ऊके ने बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे अपना मनोगत व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच उपसरपंच तंटामुक्ति अध्यक्ष सहित ग्रा.प.सदस्या सौ.संगीता ठाकरे,सौ.माधुरी इंगले, ग्रा.प.कर्मचारी संजय नाइक,आंगनवाड़ी सेविका अन्नपूर्णा वासनिक,उज्वला दहिकर,पुष्पा अवधन, रंजना लकड़े तथा गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे