- सरपंच,उपसरपंच,सदस्य तथा गांववासी के उपस्थिति में किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम
शफ़ी खान
कुरुम :- मूर्तिज़ापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत मधापुरी में आज बड़ी हर्षोउल्हास के साथ विविध विकास कार्यो का आमदार हरीश पिंपले के हातो भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच,उपसरपंच तथा गांववासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बता दे कि जिल्हा परिषद निधी से ग्राम मधापुरी में जनसुविधा अंतर्गत स्मशान भूमि तार कंपाउंड के लिए तीन लाख रुपये, डि.पी.सी.जिल्हा नियोजन अंतर्गत मान रास्ता डांबरी करण के लिए छह लाख रुपये तथा पालक मंत्री पांधन रास्ता योजना अंतर्गत दाढ़ी पेढ़ी रास्ते का मा.आमदार हरीश पिंपले(भाजप) के हातो आज भूमिपूजन करके ग्राम मधापुरी में विविध विकास कार्यो को हरी झण्डी दिखाई गई।
इस कार्यक्रम में मूर्तिज़ापुर के पंचायत समिति के सभापति सौ.भावना ताई राजू सदार,उपसभापति उमेश मड़गे,जि.प.सदस्य देवानंद गनोरकर, ग्राम मधापुरी के सरपंच प्रदीप हरिदास ठाकरे, उपसरपंच रविन्द्र सोलंके,सचिव एम.एस.यावले, ग्रा.प.सदस्य सौ.संगीता ठाकरे, राजकन्या पवार,माधुरी इंगले,नितेश खलोरकर, दीपक चर्जन,जितेंद्र आठवले, संगीता गाजरें, दीपावली सगळे, टंटामुक्ति अध्यक्ष उमेश ठाकरे तथा बड़ी संख्या में उपस्थित थे