
- खान पान के लिए तरसे रेल प्रवासी
कुरुम :- मध्य रेल के भुसावल मंडल में आनेवाले कुरुम में आज नागपुर मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस के इंजीन में खराबी आने से करीब ढाई घंटा कुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।जिस कारण रेल प्रवासियों के हाल बेहाल हो गए
और अल सुबाह का वक्त होने से रेल यात्री चाय नास्ते के लिऐ तरस गए। कुरुम रेलवे स्टेशन छोटा होने के कारण यहां कैंटिंग वगेरा नही है।औऱ पेयजल की भी व्यवस्था नही है।जिस कारण सुबाह सुबाह रेल यात्री इधर उधर भटकते नजर आ रहे थे।और बडनेरा अमरावती उतरने वाले कई रेल यात्री 5 की.मि.पैदल चलकर कुरुम नेशनल हाइवे जाकर आगे का सफर किया
रेल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुम्बई से नागपुर की ओर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस अपने समय पर मूर्तिज़ापुर से बडनेरा जाने के लिए निकली थी। परंतु मंडूरा रेलवे स्टेशन से कुच्छ दूरी पर बत्तिवाला ब्रिज समीप एक बड़ा जंगली जानवर इंजिन से टकराने के कारण सामने वाली कैप का मेंन बिजली एंटीना टूट ने से ट्रेन आधे बीच मे रुक गई। और बडा हादसा होते होते बचा
ये बात ड्राइवर के समझ मे आते ही कुच्छ देर बाद ड्रायव्हर ने पीछेवाली कैप का बिजली एंटीना शुरू कर धीमी गती से ट्रैन को कुरुम रेलवे स्टेशन तक ले गये।और इसके पीछे 7 सुपर एक्सप्रेस गाड़ियां होने के कारण विदर्भ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर सुबह 6 बजे लेकर 8.30 बजे तक रोका गया
पिछली 7 सुपर गाड़िया को एक एक करके डाउन लूप से समय पर आगे निकाल कर बाद में अप मेन लाईन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजिन काटकर विदर्भ एक्सप्रेस को जोडकर 8.30 बजे बडनेरा की ओर रवाना की गई। पीछे चल रही 7 सुपर गाड़िया देरी से न चले इसलिए विदर्भ एक्सप्रेस को 2.30 घंटा कुरुम रेलवे स्टेशन पर रोक रखा था। सुपर गाड़ियों में पूना- नागपुर,पोरबंदर-हावड़ा,आज़ाद हिंद,पूना-हावड़ा, लोकमान्य-हावड़ा,अमरावती-मुम्बई तथा अहमदाबाद-नागपुर का समावेश था।