मुर्तिज़ापुर शहर पुलिस स्टेशन की ओर से इफतार पार्टी


रिज़वान सिद्दीकी
मुर्तिज़ापुर :- पवित्र रमजान महीने के अवसर पर मुर्तिजापुर पुलिस स्टेशन के ओर से ईफतार पार्टी का आयोजन कुषी उत्पन्न बाजार समिती   के सभागूह मुर्तिजापुर मे किया गया .
 हर साल की तर्ह  इस वर्ष भी  इफतार पार्टी आयोजित कि गई

 इफतार पार्टी कार्यक्रम के अध्यक्ष

मौलाना मुफ्ती सफदर साहेब  प्रमुख़ भाऊसाहेब खांडेकर मेमन समाज के अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद इब्राहिम घनीवाला नयाब तहसीलदार वैभव फडतारे पार्षद द्वारका दुबे। निजाम ईनजिनीयर पुलिस उपनिरीक्षक आशीष बैतल।  मंच पर मौजूद थे 

हर वर्ष में ठाणेदार  दत्तात्रय आव्हाडे और पत्रकार अनवर ख़ान  की‌ संकल्प से एकता  अखंडता  एंव पोलिस के प्रति जनता के अंदर के डर को ख़त्म  कर के  संबंधों को बेहतर बना सकते हैं  ॰यह  विचार सार्वजनिक या प्रति वर्ष  पोलिस स्टेशन मे इफतार पार्टी के पुलिस के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है

मुफ्ती सफदर ने एक महिने के रोजे रख़ने से भयंकर होने वाली बीमारी कभी नही हो सकती  इसलिए सभी को रोजे  रखने की अपील की रवि राठी। पत्रकार विशाल नायक जय रावत विलास नसले  उमेश साखरे एल डी सारोदे संजय गुप्ता प्रमोद ठाकरे उप निरीक्षक आशीष बैतल उन्हें दिव्य कुरान का उपहार दिया गया था। उस समय भैय्यासाहेब तायडे
 डॉ गवांडे  कैलाश माहाजन मंगेश वर्मा   अप्पू तिडके  ज्ञानेश्वर गढ़वाले  कूष्णाराव  गवांडे आरिफ ठेकेदार सै जुनेद युनुस ख़ान अमोल पिपले  संजय नईक अथर हुसेन ख़ान   मोहम्मद रिजवान सिद्दीकी  अ.खालीक अ. मन्नान सलमान, सरदार पठान, अतीश महाजन नासीरोद्दिन छोटु भाई मॅकनिक   रजा घनीवाला

शहर के मान्यवर शांति समिति के सदस्य विभिन्न संघटना के  पदाधिकारी  एंव मुसलीम बाधव बड़ी संख्या  उपस्थित थे जो मुस्लिम भाइयों ने उपवास ख़ोलने के बाद नमाज पठन किया    संचालन अनवर ख़ान ने किया  एंव आभार पोलिस उपनिरीक्षक आषीश बैतल ने माना
पुलिस द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में थानेदार एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी नदारद नजर आए इन दो आला अधिकारियों की गैरमौजूदगी नागरिकों में चर्चा का विषय था

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post