रीक्त पदोके कारण झरी का स्वास्थ्य विभाग सलाईन पर



रफीक कनोजे
झरी : तहसील  के स्वास्थ्य विभाग के  पिछले कई सालों से अनेक पद खाली है इसलिए तहसील के नागरिकों को उचित स्वास्थ्य देखभाल नहीं मिलती है आज की स्थिति में, 119 पदों में से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के 38 पद खाली हैं। वर्तमान समय में रोगियों को दुसरे अस्पतालो मे रेफर किया जाता जिसके चलते झरी का स्वास्थ विभाग सलाईन पर चल रहा है झरी आदिवासी क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए, मुकूटबन, शिबला और झरी में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदान किए गये हैं मुकूटबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे मांगली, लिंगटी,  मुकुटबन, अडेगांव, खडकी, दुर्भा, खातेरा,  बोपापुर, और  छोटा पांढरकवडा ये नउ उपकेंद्र आते है शिबला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे  शिबला , हिवरा  बारसा, सुसरी और चिखलडोह ये चार उप-केंद्र  हैं। झरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मार्की, झरी, जुनोनी, झमकोला, माथार्जुन, मांडवी और जामनी ये नउ उपकेंद्र आते है  ऐसे 20 उप केंद्रों में लोगों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जाती है।
हालांकि, पिछले तीन से चार वर्ष की रिक्त पद भरे नहीं गए हैं जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं का इलाज ढह गया है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ज्यादातर जगह रिक्तहैं। जिनमे स्वास्थ  अधिकारी (वर्ग २), स्वास्थ  अधिकारी (वर्ग 3 ), औषधी निर्माता, आरोग्य सहाय्यक (पुरुष), आरोग्य सहाय्यक (महिला), आरोग्य सहाय्यक महिला कनिष्ठ, आरोग्य सेवक (पुरुष), आरोग्य सेवक (महिला), प्रयोग शाळा तंत्रज्ञ ,कुष्ठरोग तंत्रज्ञ, कनिष्ठ सहायक, वाहनचालक (कंत्राटी), परिचर (पुरुष), परिचर (महिला), सफाई कामगार और  अंशकालीन स्त्री परिचर ऐसे पद रिक्त है .तीन केंद्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों के 119 पदों में से केवल 80 पदों और अधिकारी काम कर रहे हैं और 38 पद पिछले तीन से चार साल से रिक्त हैं।   जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रीक्त कर्मचारीयोंकी तत्काल भर्ती की मांग नागरीकोंद्वारा की जा रही है .

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post