स्थानीय सहारा मायनोरिटी फाउंडेशन की और से अकोला जिल्हा के पालकमंत्री डॉ रणजीत पाटिल साहब का जाहिर सत्कार किया गया और उनके जन्मदिन के मौक्के पर फाउंडेशन की और से विवध कार्यक्रम का आयोजन गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कूल में आयोजित किया गया , इस समय गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कूल सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान कुरैशी साहब , और सहारा ग्रुप के अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी और स्थानीय नागरीक उपस्थित थे , सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन की और से डॉ रणजीत पाटिल साहब के हाथो वृक्ष रोपण , रक्तदान शिबिर , स्कूल के बच्चों को वही और पुस्तक वाटप , अनेक सामिजक कार्यक्रम का आयोजन सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन और साहरा ग्रुप बालापुर की और से किया गया था , इस समय गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कुल और साहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहेमान कुरैशी साहब ने और सहारा ग्रुप के अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी ने आदरणीय पालकमंत्री डॉ रणजीत पाटिल साहब को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी इस समय स्कूल के सभी कर्मचारी और फाउंडेशन के पदाधिकारी स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित थे .
सहारा मायनॉरिटी फाउंडेशन ने किया डॉ रणजीत पाटिल का जाहिर सत्कार . .
स्थानीय सहारा मायनोरिटी फाउंडेशन की और से अकोला जिल्हा के पालकमंत्री डॉ रणजीत पाटिल साहब का जाहिर सत्कार किया गया और उनके जन्मदिन के मौक्के पर फाउंडेशन की और से विवध कार्यक्रम का आयोजन गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कूल में आयोजित किया गया , इस समय गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कूल सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान कुरैशी साहब , और सहारा ग्रुप के अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी और स्थानीय नागरीक उपस्थित थे , सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन की और से डॉ रणजीत पाटिल साहब के हाथो वृक्ष रोपण , रक्तदान शिबिर , स्कूल के बच्चों को वही और पुस्तक वाटप , अनेक सामिजक कार्यक्रम का आयोजन सहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन और साहरा ग्रुप बालापुर की और से किया गया था , इस समय गुलशने नाज़िरा उर्दू प्रायमरी स्कुल और साहारा माइनॉरिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहेमान कुरैशी साहब ने और सहारा ग्रुप के अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी ने आदरणीय पालकमंत्री डॉ रणजीत पाटिल साहब को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी इस समय स्कूल के सभी कर्मचारी और फाउंडेशन के पदाधिकारी स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित थे .
