मूर्तिजापुर मुख्य रस्ते का काम निकृष्ट दर्जे पर - आशीष बरे


सोहेल शेख 
मूर्तिजापुर  -  स्थानीय मूर्तिजापुर शहर के मुख्य रस्ते का निर्माण काम सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग की और से किया जा रहा है फिर भी मुख्य रस्ते का निर्माण काम जैसे दर्जे का होना चाहिये वैसे नही हो रहा है बल्की एक दम ही निकृष्ट दर्जे पर हो रहा है जिस की वजह से आने वाले समय मे स्थानीय नागरिकों को फिर से परेशनीयो का सामना करना पड़ेंगा , जिसका कारण सिर्फ और सिर्फ सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग है क्यों कि बांधकाम विभाग के अधिकारी रस्ते के निर्माण काम मे ध्यान नही दे रहे है और मुह मोड़ रहे है , मुख्य रस्ते के निर्माण काम मे सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग की और से काम में इस्तेमाल होने वाली सामग्री डस्ट , गिट्टी चुरी का वापर बहोत कम मिक़दार में किया जा रहा जिसकी वजह से मुख्य रस्ता का आने वाले समय मे सुवाहा होने की शक्यता है और दिखाई दे रही है , और नियम अनुसार बांधकाम को रोज़ाना तीन बार पानी मारना ज़रूरी है लेकिन ऐसा कुछ भी दिखाई नही दे रहा है , इस तरह का शिकायतों भरा निवेदन  मोहदय जिल्हाधिकारी साहेब को  मूर्तिजापुर नगर परिषद के पार्षद आशीष भाऊ बरे ने दिया है और सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग के ज़रिये मुख्य रस्ते की जांच कर के रस्ते के निर्माण काम की गति बढाई जाये और बांधकाम में उत्कृष्ट सामाग्री का वापर किया जाये नही तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा नगर सेवक आशीष भाऊ बारे ने दिया है

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post