रेलवे स्टेशन चौक बना वर्ली मटका चौक .


सोहेल शेख
  •  पोलीस प्रशासन ने आंखों पर लगा रखे है काले चश्मे.
  •  पोलिस प्रशासन दे रहा है राजनेताओं के जैसे आश्वासन.

मूर्तिजापुर  -  स्थानीय मूर्तिजापुर शहर में स्टेशन विभाग से लेकर जूनि बस्ती तक खुले आम वर्ली मटके के अड्डे , तो कही ताश के पत्तो को लेकर बैठी बड़ी बड़ी गैंग , तो कही अवैध तौर पर बेची जा रही शराब जैसे अवैध धंदे स्टेशन से बस्ती तक चल रहे है और चालये जारहे है ,
जिसकी वजह से स्थानीय सभी नागरिकों द्वारा सवाल किया जा रहा है कि ये सब अवैध धंदे आखिर किस की मेहरबानी से चल रहे है , इन अवैध धंधो की असोसिएशन का अध्यक्ष कौन है , और पोलिस प्रशासन इन अवैध धंधो को कब बंद करायेगा , कब इन अवैध धंदे करने वाले चालको को पोलिस प्रशासन द्वार ग्रिफ्तार किया जायेगा इस तरह का सवाल इस तरह की चर्चा। स्थानीय नागरिको में चल रही है , और हाल के समय मे रेलवे स्टेशन चौक में दो से तीन अलग अलग चालक लोग अपने अपने अवैध धंदे वर्ली मटका चला रहे है लेकिन उन्हें कोई कुछ नही कर रहा है जिस से उनकी हिम्मत और भी बढ़ रही है और बढ़ गयी है , और वर्ली मटका चालक ने तो हद ही कर दी अपना वर्ली मटके का अवैध धंदा अपने घर और अपने एरिया को छोड़ कर रेलवे स्टेशन द्वारा बनाये गये मुसाफिर खाना जो बाहर के आने जाने वाले मुसाफ़ीरो के रुकने और मुकाम करने के लिये बनाया गया है लेकिन उस जगह पर एक वर्ली मटका चालक अपना वर्ली का धंदा चला रहा है और नागरिकों द्वारा दी गयी माहिती के अनुसार इस वर्ली चालक के साथ एक महिला इस वर्ली के धंधे को चला रही है और रेलवे के ज़रिये आना जाना करने वाले लोगो से और  यात्रियों से ज़्यादा भीड़ रेलवे के टिकट घर और मुसाफिर खाने में वर्ली लगाने और चलाने वालो कि दिख रही है और प्रशासन इन सब अवैध धंदो से मुह मोड़ रहा है और अपनी आंखों पर काले चश्मे लगाये अंधा बना बैठा है , और यही वजह है कि आज पूरे मूर्तिजापुर शहर में स्टेशन एरिया से लेकर यो जूनि बस्ती तक अवैध धंदे चल रहे है जिस के अंदर रेलवे स्टेशन चौक पर वरली का धंदा चल रहा है , स्टेशन एरिया में कई जगाहों पर गैरकानूनी तरीके से बनाई जारही शराब बेची जा रही है और इसी शराब की वजह से कई घर उजड़ गये है और कई महिलाये अपने पति के मारा मारी जैसे अत्याचारो से पीड़ित है  , जूनि बस्ती में आठवडी बाजार एरिया में वर्ली मटका , ढोर दवाखाना में वर्ली मटका और ताश के पत्तों को खेल जुआँ , लकडग़ंज एरिया में रेलवे ट्रेक को लग कर ताश के पत्तो का अवैध खेल खेला जा रहा है और इन सब एरियाओं में अवेध धंदे चलाये जारहे है , जिसकी वजह से स्थानीय नागरिको को बहोत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
और पोलिस प्रशासन अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाये इन अवैध धंदो को नज़र अंदाज़ कर रहा है , स्थानीय नागरिकी का कहेना है जल्द से जल्द इन सब अवैध धंदो को बंद किया जाये और इन सब अवैध धंदा चालको को गिरफ्तार किया जाये और सख्त से सख्त कारवाई की जाये और नागरिको को इन सब से छूटकारा दिला कर चैन की सांस लेने दे एसी मांग की जारही है  और स्थानीय नागरिको में ये भी चर्चा आम हो गयी है कि इन सब अवैध धंदा चालको को समझाने या उनकी कोशिश या उनके खिलाफ तकरार करे तो धंदा चालक आम नागरिको के हाथ पैर तोड़ने की धमकी तो कही जान से मारने की धमकी देते है तो कही झगड़ा करनी की कोशीश करते है जिसकी वजह से आम नागरिकों पर इस तरह का दबाव बना कर अपना धंदा चाला रहे है आखिर इन अवैध धंदा चालको के सर पर किसका हाथ है जिनके भरोसे अवैध धंधे चल रहे है और स्थानीय नागरिकों को इस तरह की हाथ पैर जोड़ने और जान से मारने की धमकी देते है आखिर ये सब किस की मेहरबानी है ऐसा सवाल निर्माण हो गया है और आयेसे अनेक सवाल नागरिको की और से किये जारहे है .

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post