प्रतिनिधि,मक़सूद अली
यवतमाल : यवतमाल शहर को पानी आपुर्ती करनेवाले जलाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी मुहय्या होने के बावजुद शहर में पानी आपुर्ती नही की जा रही है. शहर के ज्यादातर हिस्सो में गत कई दिनों से नल नही आए, इससे पहले जो पानी आया था वह गंदा और बदबुयुक्त था.
इसके खिलाफ आवाज उठाने पर शहर को पानी आपुर्ती करनेवाले जिवन प्राधिकरन ने मेंटनस के नाम पर शहर का पानी ही बंद कर दिया. जिससे शहरवासी काफी त्रस्त हुए है. ऐन दिवाली जैसे त्यौहार के मौके पर लोगों को पानी आपुर्ती ना होने प्राधिकरण के खिलाफ लोगों में काफी रोष व्याप्त है. थंड के दिनों में भी लोगों को पानी के लिए कुए और बोअरवेल पर जाना पड रहा है, त्यौहार के लिए कई लोग, व्यापारी साफ सफाई के काम निकालते है.
पानीही नही होने से यह काम भी रूक से गए है. पैसे देकर भी टैंकर समय पर उपलब्ध नही होता. लोगों की इन समस्याओं के लिए केवल जिवन प्राधिकरण की लापरवाही जिम्मेदार होने का आरोप कांग्रेस के नेता एवं जेष्ठ पार्षद जावेद अंसारी ने किया है. शहर को जलापुर्ती करनेवाली पाईप के मेंटनस का काम निकालनाही था तो जलापुर्ती की दुसरी पर्याप्त व्यवस्था क्यों नही की ऐसा सवाल भी उन्होने किया है.
अचानक शहर में अॅटो घुमाकर कुछ दिन जलापुर्ती नही की जाएगी ऐसी सुचना लोगों को दी गई. जिलसे लोगों में हडकंम मच गया.लोग पानी जमा करने के लिए इधर उधद दौडने लगे, कई लोग को प्राधिकरण के अधिकारीयों कोसते नजर आए. शहर में शुरू रास्ते के खुदाई दौरान कोई पाईप फुट गया होगा ऐसी आशंका शहरवासी व्यक्त कर रहे है. त्यौहार के मौके पर लोगों को पानी के लिए परेशान करनेवाले जिम्मेदार अधिकारी, कर्मीयों पर कार्रवाई करें ऐसी मांग पार्षद जावेद अंसारी ने आला अधिकारीयों से की है.