- कुरुम- लोणी मार्ग पर घटी घटना
- कुरुम रेलवे निवासी था युवक
कुरुम। दि 7 अप्रैल।।शफ़ी खान मध्य रेल के यूनिट नं 10 के ट्रैकमैन एवं कुरुम रेलवे स्टेशन के निवासी धम्मराज बलखंडे उम्र 28 साल की कुरुम से लोणी मार्ग के बीच टर्निंग पर बाइक स्लिप होने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होगई।यह घटना काल रात करीब 10 से 11 बजे के बीच घटी ऎसा अनुमान लगाया जा रहा है मिली जानकारी मुताबिक मुर्त्यक ट्रैकमैन धम्मराज आनंदा बलखंडे अपनी ड्यूटी खत्म करके किसी काम से कल शाम 6 बजे बडनेरा गये थे।और करीब रात 10 बजे लौटते समय अमरावती जिले में आने वाला गाव लोनी-अजनी के बीच टर्निंग पर अचानक बाइक स्लीप होने से सिधा बाजुवाली 5 फुट खोल खाई में बाइक समेत गिरने से ट्रैकमन धम्मराज की घटना स्थल पर ही मौत होगई थी।परन्तु इस मार्ग पर लोगो की आवा- जावी कम होने से ट्रैकमैन धम्मराज रात भर उसी जगह पड़े रहे।यदि इनके साथ या इनके आगे पीछे कोई बाइक सवार होता तो बच जाते।इस दुर्घटना में ट्रैकमैन धम्मराज को छाती तथा सर में जबरदस्त चोटे लगी थी। और रात के समय यह किसी के नजर भी नही आते जब सुबह हुई और लोगो का इधर-उधर जाना शुरू हुवा तो किसी राहगीर की नजर मृतक धम्मराज पर पड़ी तब जाकर सभी को दुर्घटना के बारे में मालूम पड़ा।और तब जाकर किसी गांववासी ने लोणी पोलिस स्टेशन में फोन पर खबर दी और तुरंत लोणी पोलिस घटना स्थल पर डॉक्टर के साथ पहुची।डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद धम्मराज को मृतक घोषित किया।और बाद में लोणी पोलिस ने पंचनामा करके मृतकों pm के लिए अमरावती इर्विन अस्पताल रवाना कर दिया।कुरुम रेलवे निवासी सुनील शेलार की शिकायत पर लोणी पोलिस स्टेशन में मर्ग दाखल करके कलम 179/304 भा.द.वी.अनुसार अपराध दाखल किया गया।आगे का तपास बिट जामदार एस.जी.खेड़कर कर रहे है
- बलखंडे परिवार पर टूटा गम का आसमान ,
कुरुम रेलवे निवासी एवं पूर्व ट्रैकमैन आनंदा बलखंडे के परिवार में धम्मराज इकलौता लड़का था। और एक बेटी है।पिता आंनदा भी कुरुम रेलवे स्टेशन के यूनिट न 10 में ट्रैकमैन थे। पर बेटे के खुशी के लिए उन्होंने सन 2016 में VR लेकर अपनी जगह(लार्जेस)में बेटे धम्मराज को ट्रैकमैन पद पर यूनिट न10 में लगाया था।केवल दो साल ड्यूटी जॉइंट करने हुवे थे और एक साल धम्मराज के विवाह को हुवा था।पर कुदरत लीला देखो पत्नी के सर का छत छिंन लिया और बूढ़े माँ-बाप काआखरी सहारा भी छीन लिया।इस कारण बलखंडे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है ,