पाच महीने के कार्यकाल में माना के थानेदार ने लगाया अपराध पर अंकुश


शफी खान 
 कुरुम-  दि 20 जनवरी।शफ़ी खान मूर्तिज़ापुर उपविभागीय पोलिस अधिकारी अंतर्गत आनेवाले माना पोलीस स्टेशन के थानेदार भाऊराव घुगे ने वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में केवल पाच महीने के अपने कार्यकाल में घटने वाले गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाकर पोलिस प्रशासन में अपना एक अनोखा परिचय दिया.  बता दे कि माना पोलिस स्टेशन में थानेदार भाऊराव घुगे दि 11/08/2017 को अपना पदभार संभाला था। इनके आने से पहले नेशनल हाइवे रोड पर गढ्ढे के कारण अलग अलग  84 दुर्घटनाओ में 58 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी। थानेदार घुगे ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुवे आते बराबर 22 की मि  अंतर तक नेशनल हाइवे के गड्ढे  पाटकर एक अनोखा उपक्रम चलाया। जिस कारण अब तक एक भी ऎसी दुर्घटना नही हुई जिसमे  किसीको अपनी जान गवाना पड़ी. अब तक मनाये गये   त्यौहरो में पोला,गणपति,दुर्गा, मोहर्रम जैसे उत्सव तथा ग्राम पंचायत इलेक्शन में कड़ा बंदोबस्त रखते हुवे शांतिपूर्वक माहौल में किया गया। पेंडिंग अपराध खोलकर 11 लाख का माल जप्त किया गया। 17 मजदूरों को तेलंगाना राज्य से छुड़ाकर वापस कुरुम में लाकर उनके परिवार से मिलाया। पेंडिंग मुद्दे मलो की जप्ती किया। 31 दिसम्बर 2017 को शराब नही दूध पीओ जैसा उपक्रम चलाया। एक 302 का आरोपी पैरोल के छुट्टी दौरान 3 महीने से फरार था।उसको पकड़के जेल रवाना किया । तथा माना पुलिस स्टेशन के एरिया में गावराण दारू हातभट्टी पर रेट डालकर 48 हजार का माल जप्त किया. इन सभी करवाई में माना के पी,यस,आय,चंदू पाटिल,नंदू टिकार, पवार मेजर,दुबे,सोनोने,विजय मानकर,ने खास भूमिका निभाई . 

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post