शासकीय ठेकेदार पर गुनाह दाखल करें मृतक के परिवार की मांग


  • शासकीय ठेकेदार पर गुनाह दाखल करें मृतक के परिवार की मांग

मूर्तिजापुर :- स्थानीय तहसील के ग्रामीण हेंडज गांव के कमल गंगा नदी में पिछले दिनों दो लड़कों की डूबकर मौत हो गई थी शासकीय ठेकेदार ने नदी में अवैध उत्खनन किया जिसके फलस्वरुप यह घटना घटी इस घटना में दोषी शासकीय ठेकेदार पर गुना दाखल करने के लिए स्थानीय तहसील के सामने दोनों मृतक बालाक़ो परिवार अनशन पर बैठे हैं
घटना की हकीकत ऐसी है कि हेंड्ज गांव के कमल गंगा नदी पर तारीख 24 जून को दोपहर 2:30 बजे पलसोड़ा नदी पर  पुर आने से बकरियां चराने के लिए हेंडज के वीरेंद्र फूल सिंह सोलंके उम्र 16 साल और वैभव देवीदास मालवे उम्र 12 साल यह दोनों बालक नदी के पात्र में उतरे जहां नदी का पानी 1 फूट था पिछले दिनों ठेकेदार सुधाकर चौहान ने अवैध उत्खनन कर 15 फुट खोल खड्डा कर दिया और उसमें पानी भर गया उस गड्ढे में वैभव मालवे यह बालक गिर गया और उसे बचाने के लिए वीरेंद्र सोलंकी ने भी छलांग लगाई लेकिन गड्ढे की गहराई ज्यादा होने से दोनों की मौत हो गई
दोनों के शव निकालने के बाद स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन मैं ठेकेदार सुधाकर चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की लेकिन डेढ़ महीना होने के बाद भी शासन की ओर से कोई मदद अथवा ठेकेदार पर कार्रवाई ना होने से आज फुलसिंह किशन राव सोलंकी और देवीदास किशन राव मालवे दोनों निवासी हैंडज आज अपने परिवार के साथ स्थानीय तहसील के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं
तहसीलदार की अनशन मंडप में बैठ
स्थानीय तहसीलदार राहुल तायडे ने अनशन मंडप में भेंट देकर अनशन कर्ताओं की सात वन की और उनकी मांगे सुनी और दोषी पर कार्रवाई करने के लिए योग्य प्रयास किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया
आज अनशन मंडप को विविध  संगठनों के पदाधिकारियों ने संगठनों के पदाधिकारियों ने भेंट दी


SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post